Article

ईडी का आरोप- शुगर लेवल बढ़ाकर ज़मानत पाने के लिए मीठा खा रहे है केजरीवाल

 18 Apr 2024

आम आदमी पार्टी ने जेल प्रशासन पर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का ध्यान न रखने का आरोप लगाया है।वहीं  प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ज़मानत के लिए जानबूझकर ज़्यादा मीठा खाकर अपने स्वास्थ्य को ख़राब कर रहे हैं। गुरूवार को  राउज एवेन्यू कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये डॉक्टर से नियमित जाँच कराने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। 



ईडी ने केजरीवाल की तबीयतको लेक र अपना जवाब दाख़िल किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए डाक्टर से अपनी नियमित जाँच कराने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाख़िल की थी। जिस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई शुरू की। ईडी की तरफ़ से पेश वकील ज़ुहैब हुसैन ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट से ज़मानत मिल सके।  केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा द्वारा की जा रही है।

ज़ुहैब हुसैन ने केजरीवाल की डाइट चार्ट को कोर्ट के सामने रखते हुए कहा, ‘इसमें आम और मिठाइयां है, जबकि केजरीवाल को शुगर है तो उनको मिठाई से दूर रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ‘टाइप 2’ श्रेणी का शुगर है, फिर भी केजरीवाल अत्यधिक चीनी का सेवन कर रहे हैं। केजरीवाल अपने खानें में आलू-पूरी और अंडों का भी सेवन कर रहे हैं।हुसैन का कहना है कि यह सब कुछ ज़मानत को स्वीकार कराने के लिए किया जा रहा है।


कोर्ट ने दोनों पक्षों की तरफ़ से दलील सुनने के बाद मामले को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट अब शुक्रवार को 2 बजे से इस मामले में आगे की सुनवाई करेगा। कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की पूरी डाइट चार्ट की रिपोर्ट माँगी है। कोर्ट ने साथ ही केजरीवाल की मेडिकल स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है।



ईडी झूठे बयान दे रही है - विवेक जैन


कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से पैरवी कर रहे वकील विवेक जैन ने कहा कि केजरीवाल को जो खाना दिया जा रहा है, वो डॉक्टरों की सलाह पर ही दिया जा रहा है।इसके बावज़ूद यह कहना की घर के खाने के कारण केजरीवाल की शुगर बढ़ रही है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। जैन ने कहा कि ईडी सिर्फ़ मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए कोर्ट में झूठे बयान दे रही है।



 23 अप्रैल तक है न्यायिक हिरासत   


कथित शराब घोटाला मामले में सुनवाई कर रही राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। केजरीवाल 1 अप्रैल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।